खाना मिलने पर गरीबों के चेहरों पर संतोष है. लॉकडाउन के और बढ़ने की चर्चा से लोग डरे हुए हैं. ऐसे में इनके लिए दो वक्त का खाना बड़ी नेमत है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री स्वतंत्र देव सिंह और बड़े भैया भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अमन सिंह चौहान जी के निर्देशानुसार आज फिर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुमित सिंह गरीबो को भोजन वितरण का कार्यक्रम किया। कुछ भी हो जाए पर इरादें नेक रखों,
दूसरों की मदद के लिए दिल में प्रेम रखों.
#हारेगाकोरोनाजीतेगा_भारत