कानपुर: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्रा क्षेत्र में स्थित एक मकान पर पुलिस ने छापामारी कर रविवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।  इस सेक्स रैकेट में पुलिस ने मौके से दो युवतियों और चार लड़कों गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने बताया कि सूचना पर बर्रा पुलिस ने मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित एक मकान पर छापा मारा और मौके पर चार युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामग्री, दो पैन कार्ड, तीन एटीएम, न्यूज पोर्टल की पांच आईडी कार्ड और 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।


आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने मकान किराए पर  ले रखा था, जिसमें ये सेक्स रैकेट चलाते थे। वहीं पकड़े युवकों की पहचान मंगल प्रसाद, विमलेश, मुन्ना, नरेंद्र के रूप में हुई है, जिनसे मामले की पूछताछ जारी है।